तुर्राधाम में गूंजेगा “ॐ नमः शिवाय”, महाशिवरात्रि पर भव्य आयोजन की तैयारियां जोरों पर

धरमजयगढ़ के ऐतिहासिक तुर्राधाम शिव मंदिर में इस वर्ष महाशिवरात्रि का पर्व अद्भुत श्रद्धा और भव्यता के साथ मनाया जाएगा। नगर के वार्ड क्रमांक 04 तुर्रापारा स्थित इस प्राचीन शिवधाम में तैयारियां ज़ोरों पर हैं। पूरे मंदिर परिसर को आकर्षक रंग-रोगन और स्वच्छता से सुसज्जित किया जा रहा है।
महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर यहां दिनभर गूंजेगा “ॐ नमः शिवाय”, भक्तजन सुबह से लेकर रात तक शिव आराधना, जलाभिषेक, भजन-कीर्तन और रामायण पाठ का पुण्य लाभ उठाएंगे। इसके अलावा, विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण कर धर्मलाभ प्राप्त कर सकेंगे।
इस आयोजन को भव्य बनाने में वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद डॉ. अख्तरी खुर्शीद खान अग्रणी भूमिका निभा रही हैं। वे स्वयं तैयारियों की निगरानी कर रही हैं और वार्डवासियों के साथ मिलकर इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में जुटी हुई हैं। अगेश्वर डंनसेना सहित स्थानीय श्रद्धालु भी पूरे उत्साह से श्रमदान कर रहे हैं।
मेले में निशुल्क दुकानें लगाने का अवसर
इस महाशिवरात्रि महोत्सव में भक्तों और दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। आयोजन समिति ने मेले में दुकान लगाने के इच्छुक व्यापारियों के लिए निःशुल्क स्टॉल लगाने की सुविधा दी है। इससे स्थानीय व्यवसायियों को भी लाभ मिलेगा और श्रद्धालुओं को पूजन सामग्री और प्रसाद आसानी से उपलब्ध हो सकेगा।
धरमजयगढ़ के श्रद्धालु इस भव्य महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर अत्यंत उत्साहित हैं। आस्था, भक्ति और उल्लास का यह संगम तुर्राधाम में एक यादगार आध्यात्मिक अनुभव बनने जा रहा है।