वनमंडल धरमजयगढ़ के धनपुरी में हाथियों का हाहाकार !

बीती रात धनपुरी गांव में हाथी ने ऐसा उत्पात मचाया… मानो पूरा गांव सहम सा गया!
गहरी नींद में सोए ग्रामीण अचानक गड़गड़ाहट से जाग उठे… और देखा कि एक हाथी बुधनाथ मांझी के घर को तहस-नहस कर रहा है।
हाथी ने दीवारें तोड़ीं… बांस-खपरे की छत गिरा दी… और घर में रखा पूरा धान साफ कर गया।
गनीमत रही कि परिवार पहले ही घर छोड़कर बाहर निकल चुका था… वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी।
घटना की सूचना मिलते ही बीडीसी जनकराम राठिया और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची।
बीट गार्ड समीर तिर्की का कहना है कि रात करीब साढ़े एक बजे यह घटना हुई। टीम ने मौके का मुआयना किया है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है।
वन अमले द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि हाथी की गतिविधि दिखते ही तुरंत सूचना दें।













