* धरमजयगढ़ ब्लॉक कांग्रेस में नई टीम की घोषणा, संतोष प्रधान बने मण्डल अध्यक्ष – हुरदानंद यादव को उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी *

धरमजयगढ़,
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा देशभर में संगठनात्मक बदलाव की प्रक्रिया के तहत धरमजयगढ़ में भी नई जिम्मेदारियों का बंटवारा किया गया। मंगलवार को वृंदावन में आयोजित ब्लॉक कांग्रेस की अहम बैठक में मण्डल एवं ब्लॉक कार्यकारिणी की घोषणा की गई।
बैठक में संतोष प्रधान को धरमजयगढ़ मण्डल अध्यक्ष और युवा अधिवक्ता हुरदानंद यादव को मण्डल उपाध्यक्ष का दायित्व सौंपा गया। इस मौके पर दोनों नेताओं ने पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन को मजबूती देने और जनहित के मुद्दों पर सक्रिय रहने का संकल्प दोहराया।
नव-नियुक्त मण्डल अध्यक्ष संतोष प्रधान ने कहा, “कांग्रेस पार्टी ने जो भरोसा मुझ पर जताया है, उसे मैं जनसेवा और संगठन को मजबूत बनाकर पूरा करूंगा।” वहीं उपाध्यक्ष हुरदानंद यादव ने युवाओं को संगठन से जोड़ने और धरातलीय मुद्दों पर मुखरता से कार्य करने का संकल्प लिया।
बैठक की अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर ने की। उन्होंने कहा कि नई टीम के आने से संगठन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार होगा, जिससे आने वाले समय में धरमजयगढ़ कांग्रेस और मजबूती से खड़ी होगी।
बैठक में उपस्थित वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं को बधाई दी और हर कदम पर सहयोग का आश्वासन दिया।