* छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा प्रयोगशाला परिचारक भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित, अभ्यर्थियों के लिए दिशा-निर्देश जारी *

रायपुर – छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) ने उच्च शिक्षा संचालनालय, नवा रायपुर के अंतर्गत प्रयोगशाला परिचारक के रिक्त पदों पर लिखित भर्ती परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है। यह परीक्षा रविवार, 3 अगस्त 2025 को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक आयोजित की जाएगी।
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र 28 जुलाई 2025 से व्यापम की आधिकारिक वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने प्रोफाइल लॉगिन पेज पर जाकर निर्धारित लिंक पर क्लिक करना होगा।
परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए प्रवेश पत्र का प्रिंट आउट और मूल पहचान पत्र अनिवार्य रूप से परीक्षा केंद्र पर लाना होगा। किसी भी अभ्यर्थी को डाक या अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र नहीं भेजा जाएगा।
परीक्षा केंद्र से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या के लिए हेल्पलाइन नंबर 0771-2972780 तथा मोबाइल नंबर 8269801982 पर सुबह 10:00 से शाम 5:30 बजे के बीच संपर्क किया जा सकता है। परीक्षा दिवस दिशा-निर्देश:
सभी अभ्यर्थी परीक्षा दिवस को अपने परीक्षा केंद्र में कम से कम दो घंटे पहले उपस्थित रहें ताकि पहचान प्रक्रिया और फ्रिस्किंग (Frisking) में कोई विलंब न हो।
परीक्षा केंद्र में प्रवेश केवल प्रवेश पत्र और पहचान पत्र दिखाने के बाद ही मिलेगा।
परीक्षा दिवस से एक दिन पूर्व ही अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि वे अपने परीक्षा केंद्र की भौगोलिक स्थिति से भलीभांति परिचित हो जाएं।
प्रवेश पत्र पर अंकित समय के पश्चात किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण परीक्षा को सुचारु और निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे सभी नियमों और निर्देशों का पालन करें। 🔥🔥🔥 समाचार एवं विज्ञापन के लिये संपर्क करें 👉 💥8817484445💥