नगर पंचायत धरमजयगढ़, वार्ड क्रमांक 03, भाजपा का गढ़ ढहा पायेगी कॉंग्रेस ?

नगर संवाददाता – धरमजयगढ़ नगर पंचायत का वार्ड क्रमांक 03, पीपरमार, जहाँ पिछले 25 सालों से भाजपा के उम्मीदवार जीतते आ रहे हैं, वहाँ इस बार नगरीय निकाय निर्वाचन में क्या होगा, यह सभी के लिये उत्सुकता का विषय बना हुआ है, क्योंकि भाजपा का यह मजबूत किला इस बार ढह जाये तो कोई आश्चर्य की बात नहीं होगी , विगत नगर निकाय चुनाव में बड़ी मुश्किल से मिली जीत के बावजूद इस बार भी भाजपा या भाजपा समर्थकों का अति आत्मविश्वास कहीं न कहीं उस कमजोर चुनौती का नतीजा है जो आज तक उसे मिलता रहा है , जबकि यह चुनाव भाजपा के लिये विगत चुनाओं से कहीं ज्यादा कठिन होने जा रहा है , भाजपा प्रत्याशी की हार तो 2019 के चुनाव में हो सकती थी , लेकिन वार्ड परिसिमन ने भाजपा के लिये वरदान साबित हुआ था , क्योंकि बंग समुदाय का सधा हुआ वोट भाजपा प्रत्याशी को एकतरफा मिला था , जबकि कॉंग्रेस प्रत्याशी के वोट बिखरने के कारण कॉंग्रेस प्रत्याशी अनुप सिंह राठिया लगभग जीती जिताई बाजी हार गये थे , लेकिन इस चुनाव में स्थितियाँ अलग हैं , इस बार कॉंग्रेस के वोट बँटने की संभावना कम है, कॉंग्रेस कार्यकर्त्ता जीत की मजबूत इच्छा शक्ति के साथ मैदान में हैं , भाजपा को सत्ता विरोधी लहर का सामना भी करना पड़ सकता है, वहीँ इस बार महिला अनुसूचित जनजाति के लिये आरक्षित इस सीट पर कॉंग्रेस ने जय किरण राठिया के रूप में भाजपा को टक्कर देने वाली मजबूत प्रत्याशी को उतारा है , जो भाजपा के इस गढ़ को ढहा कर एक नया इतिहास लिख सकती है ,दूसरी ओर 25 सालों से बरकरार भाजपाई तिलिस्म को भेदना कॉंग्रेस के लिये भी सरल नहीं रहने वाला है ! 30 साल, सिर्फ चार पार्षदों का कार्यकाल – पिछले 30 सालों में वार्ड क्रमांक 03 ने भाजपा को 5 बार जीत का सेहरा पहनाया है जबकि एक बार कॉंग्रेस समर्थित गोविन्द राठिया पार्षद मनोनीत किये गये थे! ये रहे हैं वार्ड के पार्षद 1. गोविन्द राम राठिया 2. हरी राम पटेल 3. माघो बाई राठिया 4. सुरेश सिंह राठिया, आपको बता दें इनमे राठिया दंपत्ति (सुरेश सिंह राठिया औऱ माघो बाई राठिया ) विगत बीस वर्षों से वार्ड की सत्ता पर काबिज हैं!