नगर अध्यक्ष के लिए कांग्रेस से राजीव अग्रवाल की दावेदारी, बढ़ी सरगर्मी

प्रदेश में निकाय और ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू हो गई है। नगरीय निकायों में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए 22 जनवरी की तिथि निर्धारित की गई है। आगामी 11 फरवरी को मतदान और उसके बाद 15 फरवरी को मतगणना होगी। ऐसे में शहरी क्षेत्रों के साथ साथ गांवों में भी चुनावी माहौल बना हुआ है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी के लिए दावेदारी पेश करने का सिलसिला जारी है। अब तक दोनों प्रमुख दलों ने अपने उम्मीदवार तय नहीं किए हैं। अपने पसंदीदा चेहरे को अध्यक्ष पद पर नियुक्त करने के लिए विभिन्न स्तरों पर कवायद की जा रही है। ऐसे में कांग्रेस से युवा नेतृत्वकर्ता राजीव अग्रवाल की दावेदारी से स्थानीय राजनीति में हलचल मच गई है। धरमजयगढ़ नगर में कांग्रेस की रीढ़ माने जाने वाले युवा समूह से जुड़े राजीव अग्रवाल ने अपनी दावेदारी को लेकर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर को विधिवत आवेदन पत्र सौंपा है। धरमजयगढ़ नगर में प्रतिष्ठित प्राइवेट फर्म के संचालक राजीव अग्रवाल ने नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी घोषित किए जाने पर कांग्रेस की उम्मीदों पर खरा उतरने का आश्वासन दिया है।
धरमजयगढ़ कांग्रेस से दावेदारी को लेकर राजीव अग्रवाल का नाम शामिल होने से स्थानीय राजनीति में एक नया मोड़ आ गया है। बता दें कि राजीव अग्रवाल दशकों से स्थानीय राजनीति में सक्रिय रहे हैं। इस बार भी चुनाव में युवा वर्ग की भागीदारी सबसे ज्यादा होगी। राजीव अग्रवाल की अप्रत्याशित दावेदारी ने स्थानीय राजनीति की सरगर्मी और बढ़ा दी है। पेशेवर तौर पर बिजनेस क्षेत्र से जुड़े राजीव अग्रवाल युवाओं के साथ साथ अन्य वर्ग की लॉबिंग का खासा अनुभव रखते हैं। ऐसे में कांग्रेस से युवा नेतृत्वकर्ता राजीव अग्रवाल को मौका मिलने पर धरमजयगढ़ नगर पंचायत चुनाव में कड़ी टक्कर के आसार जताए जा रहे हैं ऋषभ तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) धरमजयगढ़


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles