*जिले में बोगस धान खरीदी के सिर्फ दो मामले, मंत्री ने दी जानकारी*

*तमनार में बोगस धान खरीदी पर एफआईआर, तिउर में कम मिला स्टॉक*
रायगढ़ जिले में धान खरीदी केंद्रों में बोगस एंट्री और स्टॉक में अनियमितता की खबरें सामने आती रही हैं। वहीं, कई उपार्जन केंद्रों में भौतिक सत्यापन के दौरान गड़बड़ी पाए जाने के मामले भी सामने आए। कुछ मिडिया रिपोर्ट में इन मामलों को लेकर बड़े खुलासे किए गए। धान खरीदी में गड़बड़ी पाए जाने को लेकर इन मीडिया रिपोर्ट में अधिकारियों का पक्ष भी शामिल था। अब यह मामला विधानसभा में भी गूंजा है। लेकिन विधानसभा में पेश की गई जानकारी इन मीडिया रिपोर्ट्स से अलग है। हाल ही में धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम खड़गांव धान खरीदी केंद्र में भौतिक सत्यापन के दौरान गड़बड़ी पाए जाने के मामले पर स्थानीय अधिकारी ने बताया है कि रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दिया गया है। लेकिन विधानसभा में प्रस्तुत जवाब में खड़गांव धान उपार्जन केंद्र में अनियमितता संबंधी कोई जानकारी शामिल नहीं है।
धरमजयगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक लालजीत राठिया के सवाल पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया है कि रायगढ़ जिला में धान ख़रीदी केंद्रों में किसानों का धान नहीं लेने, ज्यादा, कम तौल या धान जब्ती करने की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। धरमजयगढ़ विधानसभा के खम्हार सोसायटी में किसानों के धान की जब्ती बनाकर स्वयं प्रबंधक द्वारा ख़रीदी करने की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। रायगढ़ जिला के 86 धान खरीदी केंद्रों में स्वयं के भवन हैं और 02 उपार्जन केंद्र में भवन निर्माण कार्य किया जा रहा है।
उधर, खरसिया विधायक उमेश पटेल ने रायगढ़ जिले में धान खरीदी में अनियमितता और भौतिक सत्यापन से जुड़े सवाल किए। जिस पर खाद्य मंत्री दयाल दास बघेल की ओर से विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया गया है कि रायगढ जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में 15 फरवरी 2025 की स्थिति में धान उपार्जन में बोगस खरीदी संबंधी 01 प्रकरण धान उपार्जन केंद्र तमनार में प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिले के सभी 105 धान उपार्जन केंद्रों का भौतिक सत्यापन कराया गया है। प्रस्तुत जानकारी के मुताबिक़ भौतिक सत्यापन में एक उपार्जन केंद्र तिउर में 8955.55 क्विंटल धान का स्टॉक कम पाया गया। विधानसभा में बताया गया है कि इन प्रकरणों में उप आयुक्त सहकारिता विभाग जिला रायगढ़ द्वारा कार्यवाही प्रचलित है।