*एनीमेशन क्लिप के माध्यम से कांग्रेस प्रत्याशी राजीव अग्रवाल का प्रचार* *तकनीक के सहारे समर्थन जुटाने की कवायद, स्थानीय राजनीति में नया प्रयोग*

ब्यूरो रिपोर्ट धरमजयगढ़ (ऋषभ तिवारी) – छत्तीसगढ़ प्रदेश में निकाय चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। आगामी 11 फरवरी को मतदान और उसके बाद 15 फरवरी को मतगणना होगी। इन सब के बीच राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार जारी है। रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत में भी चुनावी माहौल बना हुआ है। इस बार दोनों प्रमुख दलों ने वार्ड मेंबर के लिए ज्यादातर नए चेहरों को मौका दिया है। स्थानीय स्तर पर सभी प्रत्याशियों का चुनावी प्रचार जारी है। ऐसे में एक एनिमेटेड वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारों के अनुसार स्थानीय पॉलिटिक्स में यह एक नया प्रयोग है।

स्थानीय चुनावी प्रचार प्रसार के तौर पर कांग्रेस प्रत्याशी राजीव अग्रवाल के फेवर में एक नया विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है। राजीव के समर्थन में एक एनिमेटेड वीडियो बनाया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर प्रसारित किया जा रहा है। इस वीडियो क्लिप में दो व्यक्ति के बीच स्थानीय चुनाव को लेकर संवाद हो रहा है। कार्टून वीडियो में कांग्रेस प्रत्याशी राजीव अग्रवाल की योग्यता पर फोकस करते हुए निकाय चुनाव में उनके समर्थन की बात कही गई है। अब तक इस निकाय चुनाव में स्थानीय स्तर पर कांग्रेस का प्रचार पूर्ववत था। लेकिन, इस एनिमेटेड वीडियो क्लिप को स्थानीय चुनावी राजनीति में नए प्रयोग के तौर पर देखा जा रहा है। हालांकि, आने वाले समय में पता चलेगा कि तकनीक के सहारे समर्थन जुटाने की यह कवायद कितना प्रभावी होगा।

रिपोर्टर – ऋषभ तिवारी


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles