संदिग्ध हालात में विवाहिता की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

* पीड़ित परिजनों ने पुलिस से की निष्पक्ष जांच की मांग, ससुराल पक्ष पर लगाया गंभीर आरोप *
धरमजयगढ़ -ग्राम बरभौना निवासी दुर्गा प्रसाद डनसेना ने अपनी बड़ी बहन श्रीमती गिरिजा डनसेना की मौत को लेकर थाना धरमजयगढ़ में एक लिखित आवेदन देकर संदेह जताया है कि यह एक सुनियोजित हत्या का मामला हो सकता है। उन्होंने मामले की निष्पक्ष एवं उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

दिए गए आवेदन के अनुसार, श्रीमती गिरिजा डनसेना का विवाह वर्ष 2018 में ग्राम रूपुँगा तहसील धरमजयगढ़ निवासी गंगाधर डनसेना से हुआ था। विवाह के लगभग दो साल बाद से ही पारिवारिक कलह की खबरें सामने आती रही थीं।

इसी क्रम में लगभग एक सप्ताह पहले बजे गिरिजा डनसेना ने अपने मायके फोन कर अपनी स्थिति को लेकर चिंता जताई थी और ससुराल में घर बनाने का काम ख़त्म होने के बाद अपने मायके जाने की इच्छा जताई थी और कुछ ही दिनों बाद गिरिजा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली ! मृतका के परिजनों का कहना है कि मृतका के शरीर पर गला कसने और चोट के स्पष्ट निशान हैं, जो संदेह को गहरा करते हैं।

आवेदक दुर्गा प्रसाद डनसेना ने आरोप लगाया है कि गंगाधर डनसेना ने पहले भी उनकी बहन से पहले भी और कई बार मारपीट की थी। लेकिन पारिवारिक संबंधों को देखते हुए मृतका के परिजनों ने विवाद को आगे बढ़ने से रोकने का हर संभव प्रयास किया था , लेकिन इसके बावजूद अब गिरजा डनसेना की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई ! उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पीएम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पीएम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही इस संदिग्ध मौत की सच्चाई सामने आ पायेगी !


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles