कॉंग्रेस के चुनाव कार्यालय का हुआ उद्घाटन,

ब्यूरो रिपोर्ट धरमजयगढ़ (ऋषभ तिवारी) -कांग्रेस पार्टी ने आसन्न नगरीय निकाय चुनाव के लिये नगर पंचायत धरमजयगढ़ पूरी तैयारी के साथ नगर के राजमहल गेट (सिंह द्वार) के बगल में अपना चुनाव कार्यालय का उद्घाटन बड़े उत्साह के साथ किया! इस बीच विधायक लालजीत राठिया ने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया और चुनाव में पूरी ताकत झोंकने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस प्रत्याशी और कार्यकर्ता जोश में नजर आए, और 15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी भी इस अवसर पर उपस्थित रहे। विधायक ने वरिष्ठ और युवा कार्यकर्ताओं को एक साथ लेकर चलने की बात कही, जिससे चुनाव में औऱ मजबूती मिले।
वहीँ अब कल से कांग्रेस का प्रचार अभियान युद्ध स्तर पर शुरू होने जा रहा है, जिससे यह साफ है कि पार्टी ने पूरी रणनीति बना ली है और जीत के लिए पूरा जोर लगाएगी विधायक लालजीत राठिया ने अपने संबोधन में समाज को जोड़ने और समरसता बनाए रखने का संदेश दिया। उन्होंने भाजपा के परंपरागत वोट बैंक माने जाने वाले बंग समाज साधने की बात को लेकर पूछे गये पत्रकारों के सवाल के जबाब में कहा कि “सभी हमारे हैं, कोई पराया नहीं।” यह बयान साफ दर्शाता है कि कांग्रेस इस चुनाव में हर वर्ग और समुदाय को साथ लेकर चलने की रणनीति अपना रही है।

यह बयान कांग्रेस की समावेशी राजनीति की ओर इशारा करता है, जिसमें वह हर समाज को अपनी ओर आकर्षित करना चाहती है। वहीँ प्रचार के मामले में विपक्षी के मुकाबले कुछ पीछे रहने की बात पूछे जाने पर विधायक राठिया ने कहा कि हमारी पार्टी औऱ प्रत्याशी जनता के दिलों में है, हम कल से प्रचार अभियान शुरू करेंगे, औऱ अध्यक्ष सहित सभी वार्डों में जीत दर्ज कर नगर के विकास का नया अध्याय हम सब एक साथ मिलकर लिखेंगे ! कार्यक्रम के दौरान विधायक लालजीत सिंह राठिया सहित जिला कॉंग्रेस कमेटी महामंत्री विकास शर्मा, ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर, वरिष्ठ कांग्रेसी संजय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, मनदीप सिंह कोमल, पवन अग्रवाल, भवानी सोनी, संतोष प्रधान, मेराज खान, ब्लॉक कॉंग्रेस कमेटी अध्यक्ष रितुराज सिंह ठाकुर,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी राजीव अग्रवाल, 15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशी, कॉंग्रेस कार्यकर्त्ता औऱ पत्रकार शिव मोहन तिवारी, शेख आलम, ऋषभ तिवारी, असलम खान औऱ रोहित तिर्की उपस्थित रहे!

रिपोर्टर – ऋषभ तिवारी


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles