* धरमजयगढ़ में जन्माष्टमी पर यादव समाज की भव्य रैली *

धरमजयगढ़ : जन्माष्टमी के अवसर पर शनिवार को सर्व यादव समाज द्वारा विशाल रैली निकाली गई। कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम सभी कलाओं से परिपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण की विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। पूजा के बाद निकली रैली में समाज के लोगों ने पारंपरिक एवं रंग-बिरंगी वेशभूषा धारण कर उत्साहपूर्वक भाग लिया।
रैली के दौरान जगह-जगह “जय यादव, जय माधव”, “हाथी-घोड़ा-पालकी, जय कन्हैया लाल की” जैसे गगनभेदी नारे गूंजते रहे। पूरा नगर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो उठा।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में महिलाएं, युवा एवं बच्चे शामिल हुए।
यादव समाज के संजय यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्माष्टमी पर समाज का एकजुट होना हमारी परंपरा और संस्कृति को जीवित रखने का प्रतीक है। ऐसे आयोजन समाज में भाईचारे और संगठन की शक्ति को मजबूत करते हैं।
कार्यक्रम के अंत में भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सभी समाजजन एवं नगरवासियों ने प्रसाद ग्रहण किया। पूरा वातावरण उल्लासपूर्ण और श्रद्धामय रहा। 













