* धरमजयगढ़ में धूमधाम से मना 79वां स्वतंत्रता दिवस, तिरंगे को सलामी देकर गूँजा देशभक्ति का जज़्बा *

धरमजयगढ़ – देशभर के साथ-साथ धरमजयगढ़ में भी 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। आजादी के 78 वर्ष पूरे होने के इस ऐतिहासिक अवसर पर नगर के क्लब प्रांगण में भव्य समारोह आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि जनपद अध्यक्ष लीनव राठिया ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तिरंगे को सलामी दी।
समारोह की शुरुआत स्कूली बच्चों के मार्च पास्ट से हुई, जिसमें उन्होंने मुख्य अतिथि का अनुशासन और ऊर्जा से भरा स्वागत किया। बच्चों के कदमों की ताल पर गूंजते राष्ट्रभक्ति के गीतों ने उपस्थित जनसमूह में रोमांच भर दिया। 
इसके बाद स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत, नृत्य, कविताएं और नाट्य प्रस्तुति ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। मंच से लेकर मैदान तक देशप्रेम की अनूठी झलक दिखाई दी।
स्थानीय नागरिक, जनप्रतिनिधि, अधिकारी, शिक्षक और बड़ी संख्या में ग्रामीण इस अवसर पर उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के नारों से वातावरण गुंजायमान रहा।धरमजयगढ़ में हर साल की तरह इस बार भी स्वतंत्रता दिवस समारोह ने यह संदेश दिया कि देश की आजादी केवल एक इतिहास नहीं, बल्कि हर भारतीय के दिल में धड़कता जज़्बा है।













