* धरमजयगढ़ में हॉस्पिटल चौक के पास छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ ने किया ध्वजारोहण *


धरमजयगढ़ – स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ श्रमजीवी पत्रकार संघ की स्थानीय इकाई द्वारा हॉस्पिटल चौक के पास ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित तरुण पाण्डेय जी के द्वारा विधिवत पूजा एवं मंत्रोच्चारण के साथ हुई, जिसके पश्चात तिरंगा ध्वज फहराया गया। 


इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार इंदु जेठवानी, बजरंग अग्रवाल, शिव मोहन तिवारी, असलम खान, शेख आलम, ऋषभ तिवारी, लुकेश बारीक़, विकास शुक्ला, प्रतीक मल्लिक, राजू यादव, शाहनवाज़ खान, सजल मधु, नीरज विश्वास, रोहित तिर्की, संजय जेठवानी, केदारनाथ एवं बिरहोर समाज के केंदाराम जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ध्वजारोहण के बाद उपस्थित पत्रकारों एवं अतिथियों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को नमन किया और राष्ट्रीय एकता, सामाजिक जागरूकता व निष्पक्ष पत्रकारिता के संकल्प को दोहराया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पत्रकार, आमजन और युवा शामिल हुए।

















