* सेल्फी का जुनून बना खतरा: गांव में घुसे 2 जंगली हाथी , वन विभाग ने दी चेतावनी – हाथियों से दूरी बनाएं, वरना हो सकता है बड़ा हादसा *

धरमजयगढ़ -आज रात्रि लगभग 9 से 10 बजे के बीच छेना–पतरा के जंगल से निकलकर दो नर जंगली हाथी आबादी क्षेत्र की ओर बढ़ आए। दिनांक 8 अगस्त की सुबह ग्रामीणों ने इन हाथियों को ठाकुर नगर जोबी और मेंडी ढाब इलाके में देखा। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रात भर से इनकी निगरानी में जुटी रही और ग्रामीणों को बार-बार चेतावनी देते हुए सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील करती रही।

लेकिन गांव के करीब हाथी पहुंचते ही लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। चेतावनी के बावजूद कई लोग जान जोखिम में डालकर हाथियों के बेहद नजदीक पहुंच गए। कुछ तो मोबाइल निकालकर सेल्फी, वीडियो और फोटो खींचने में मशगूल रहे, मानो यह खतरा नहीं बल्कि मनोरंजन का साधन हो।

वन विभाग का कहना है कि इस तरह की लापरवाही से न केवल लोगों की जान पर खतरा मंडरा सकता है, बल्कि हाथियों के उग्र होने पर गंभीर हादसे भी हो सकते हैं। अधिकारियों ने फिर से सख्त हिदायत दी है कि जंगली हाथियों से दूरी बनाए रखें, भीड़ न लगाएं और उनकी गतिविधियों में बाधा न डालें।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles