* पत्रकारों की ताकत बनी एकजुटता – विधायक राठिया ने बढ़ाया मदद का हाथ *

श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ के लिए शुक्रवार का दिन ऐतिहासिक रहा, जब विधायक लालजीत राठिया से मुलाकात के दौरान पत्रकार भवन निर्माण हेतु 10 लाख रुपये की उदार घोषणा की गई। विधायक की इस पहल से न केवल पत्रकारों के वर्षों पुराने सपने को पंख लगेंगे, बल्कि पत्रकारिता जगत को एक सशक्त और स्थायी मंच भी मिलेगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार सजल मधु, शिव मोहन तिवारी, राजीव अग्रवाल, असलम खान, गुरुचरण सिंह राजपूत, पावेल अग्रवाल, रोहित तिर्की और शाहनवाज़ खान मौजूद रहे। सभी ने विधायक के इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए इसे पत्रकारों की मजबूती और संगठन की एकजुटता का परिणाम बताया।
संघ के कुछ सदस्य जो किसी कारणवश इस मुलाकात में उपस्थित नहीं हो सके, उन्होंने भी दूरभाष के माध्यम से बधाई दी और पत्रकार साथियों के साथ संघ को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया।
विधायक राठिया ने कहा कि पत्रकार समाज की आंख और कान होते हैं, जो जनता की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। ऐसे में पत्रकार भवन का निर्माण न केवल पत्रकारों की सुविधा के लिए, बल्कि लोकतंत्र को मजबूत करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम होगा। 👉👉👉 समाचार, विज्ञापन एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ने के इच्छुक 💥💥 संपर्क करें 💥💥 *9294587201*