* जिला पुलिस रायगढ़ के प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर सम्मानित होकर हुए सेवानिवृत्त *

” 43 वर्षों की अनुकरणीय सेवा को पुलिस परिवार ने दी भावभीनी विदाई ”
रायगढ़, 31 जुलाई 2025। – जिला पुलिस रायगढ़ के गौरव, प्रधान आरक्षक ख्रिस्तप्यारा उत्तम दान कुजूर आज अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हो गए। इस अवसर पर पुलिस कार्यालय में आयोजित गरिमामय सेवा सम्मान समारोह में पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने उन्हें शाल, श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उनके दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएँ दीं।
पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में श्री कुजूर की 43 वर्षों की अनुकरणीय, निष्ठापूर्ण एवं समर्पित सेवा के लिए आभार जताते हुए कहा कि वे आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत रहेंगे।
कार्यक्रम का संचालन रक्षित निरीक्षक श्री अमित सिंह ने किया। उन्होंने बताया कि श्री कुजूर मूलतः बंदरचुंआ, जिला जशपुरनगर के निवासी हैं। वर्ष 1983 में उन्होंने अविभाजित मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में आरक्षक पद से अपनी सेवाएँ आरंभ कीं और वर्ष 1995 तक वहाँ पदस्थ रहे। इसके बाद रायगढ़ जिले में पदस्थ होकर उन्होंने लंबे समय तक पुलिस अनुविभागीय अधिकारी, धरमजयगढ़ कार्यालय में रीडर पद की जिम्मेदारी निभाई और यहीं से सेवानिवृत्त हुए।इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्रीमती साधना सिंह, श्री सुशांतो बनर्जी सहित पुलिस कार्यालय के समस्त अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। समारोह में श्री कुजूर की धर्मपत्नी एवं पुत्र भी शामिल हुए, जहाँ पूरे पुलिस परिवार ने उन्हें गरिमामय विदाई दी।