* जंगल में मिली लाश, क्या लापता सचिव की गुत्थी सुलझेगी ? *

धरमजयगढ़ के सिसरिंगा गांव के सघन जंगलों में मिली अज्ञात शव की भयावह स्थिति ने पूरे क्षेत्र को सन्न कर दिया है। एक सुनसान मंदिर के पीछे झाड़ियों में छिपा यह शव इतना खराब हो चुका था कि उसकी पहचान करना लगभग असंभव था।

इस घटनाक्रम को लेकर एक रहस्य और भी गहराया, बता दें कि लैलूंगा के पूर्व विधायक चक्रधर सिदार के भाई और ग्राम पंचायत सचिव जयपाल सिंह सिदार 7 जुलाई को अचानक लापता हो गए थे। वे सुबह बच्ची को स्कूल छोड़ने निकले थे, लेकिन फिर कभी वापस नहीं लौटे।
अब इस जंगल में शव की बरामदगी ने पूरा मामला एक नया मोड़ दे दिया है। हालांकि अधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, पर परिजनों की आशंका और घटनास्थल की स्थितियाँ, कई गहरे सवाल खड़े कर रही हैं।
क्या यह एक सामान्य मौत है? या फिर कोई शातिर साजिश?
जंगल, मंदिर और गायब सचिव — क्या सब कुछ जुड़ा हुआ है?
पुलिस ने शव को जांच के लिए भेज दिया है और अब फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। क्षेत्र में भय और असमंजस का माहौल है, लोग दबी जुबान में हत्या या रंजिश की आशंका भी जता रहे हैं।