* धरमजयगढ़ में ‘अटल परिसर’ का निर्माण अंतिम चरण में, अटल जी की प्रतिमा के अनावरण की तैयारी — मुख्यमंत्री विष्णु देव साय करेंगे अटल जी की प्रतिमा का अनावरण ! *

धरमजयगढ़, – छत्तीसगढ़ के धरमजयगढ़ में बन रहा “अटल परिसर” अब निर्माण कार्य के अंतिम चरण में पहुंच गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह ऐतिहासिक परिसर आगामी एक सप्ताह के भीतर पूर्णतः तैयार हो सकता है। उल्लेखनीय है कि 13 अगस्त को मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का धरमजयगढ़ दौरा संभावित है, और इसी अवसर पर भारत रत्न व पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की आदमकद प्रतिमा का अनावरण करेंगे!
हालांकि, मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर अब तक प्रशासनिक स्तर पर अंतिम मुहर नहीं लगी है, लेकिन तैयारियाँ युद्ध स्तर पर जारी हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि तक पूरे आयोजन को गरिमामयी और ऐतिहासिक बनाने की दिशा में जुटे हुए हैं।
*अटल परिसर : आदर्शों और विचारों की प्रेरणास्थली*
अटल परिसर’ केवल एक भौतिक संरचना नहीं बल्कि वाजपेयी जी के सिद्धांतों,दूरदर्शिता और लोककल्याणकारी नीतियों को प्रतिबिंबित करने वाला एक सांस्कृतिक केंद्र बनने जा रहा है। इस परिसर में बनने वाली आदमकद प्रतिमा आने वाली पीढ़ियों को यह संदेश देगी कि राजनीति में नैतिक मूल्यों,शुचिता और राष्ट्र सर्वोपरि की भावना का कितना महत्व है। परिसर को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि यह स्मृति स्थल के साथ-साथ विचार मंथन और सामाजिक गतिविधियों केंद्र भी बने।धरमजयगढ़ नगर पंचायत सहित स्थानीय प्रशासन ने निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने के लिए दिन-रात मेहनत तेज कर दी है। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में रोज समीक्षा की जा रही है।