* स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय धरमजयगढ़ में प्रवेश हेतु 14 मई को लॉटरी प्रक्रिया *

धरमजयगढ़। स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय, धरमजयगढ़ में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए विभिन्न कक्षाओं में प्रवेश हेतु 14 मई 2025 (मंगलवार) को लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से चयन किया जाएगा। यह लॉटरी विद्यालय परिसर के सभा कक्ष में प्रातः 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक आयोजित की जाएगी।

विद्यालय के प्राचार्य श्री हकीमउल्ला खान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रक्रिया में सभी इच्छुक अभिभावक एवं अभ्यर्थी सम्मिलित हो सकते हैं। चयन प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी एवं निष्पक्ष होगी, जिसमें प्रवेश के लिए आरक्षण का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

प्रवेश में आरक्षण व्यवस्था इस प्रकार होगी:

50% सीटें बालिकाओं के लिए आरक्षित रहेंगी।

25% सीटें बीपीएल श्रेणी के बालक-बालिकाओं के लिए आरक्षित की गई हैं।

शेष 25% सीटें अनारक्षित रहेंगी।

प्राचार्य श्री खान ने सभी अभिभावकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि एवं समय पर विद्यालय पहुंचकर इस प्रक्रिया में अपनी सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करें, जिससे योग्य विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर प्राप्त हो सके।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles