
*धरमजयगढ़ में अवैध कोयला कारोबार का भंडाफोड़ — पुलिस, प्रशासन और वन अमले की संयुक्त कार्रवाई !
धरमजयगढ़। क्षेत्र में फल-फूल रहे अवैध कोयले के कारोबार का एक और मामला सामने आया है। मीडिया की सक्रियता से उजागर हुए इस प्रकरण में पुलिस, प्रशासन और वन विभाग की संयुक्त टीम ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंची! मीडिया की सूचना पर एसडीएम धरमजयगढ़, एसडीओपी धरमजयगढ़ और वन अमले के दस्ते ने तत्परता दिखाते हुए एक्शन लिया, लेकिन ट्रक को ट्रक ड्राइवर लेकर भागने में सफल रहा अवैध कोयला डंप कर एक ट्रक मौके से फरार हो गया, वहीं वहां मौजूद एक कर्मचारी भी मौके पर भाग निकला। बताया जा रहा है कि वह कर्मचारी बिहार का निवासी है ! वहीं एक अन्य कर्मचारी भी वन अमले को देखकर भाग निकला जिससे यह मामला और भी संदिग्ध हो गया है !
मीडिया से बातचीत के दौरान उक्त कर्मचारी ने बार-बार एक ऊँची पहुँच वाले व्यक्ति के हाथ होने का उल्लेख किया, वह बार बार किसी रवि पाण्डेय भईया का नाम लेता रहा जिससे यह संदेह और गहरा गया कि इस पूरे अवैध कारोबार के पीछे किसी प्रभावशाली व्यक्ति या संगठित नेटवर्क का हाथ हो सकता है !
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम के साथ आरोपी पक्ष के एक कर्मचारी ने बहस भी की, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी। वन विभाग के अधिकारीयों द्वारा कोयले के कागजात दिखाने की बात कहने पर उक्त कर्मचारी फोटो कॉपी कराने के नाम पर मौके से नदारद हो गया, और काफी देर इंतज़ार करने के बाद भी खबर लिखे जाने तक वापस नहीं आया था !
यह अवैध कोयला कारोबार धरमजयगढ़ क्षेत्र के कई हिस्सों में चल रहा है। अब जब तीनों विभागों ने सक्रियता दिखाई है, तो लोगों को उम्मीद है कि इस बार दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी और इस धंधे पर लगाम लगेगी।