*नगर के वार्ड 8 में बीजेपी से जानू सिदार को मौका*


*कायम रहेगा मिजाज या बदलेगा चुनावी इतिहास!*
छत्तीसगढ़ में निकाय चुनावों को लेकर बीजेपी द्वारा अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई है। इस सिलसिले में रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत में भी बीजेपी की ओर से उम्मीदवारों की अधिकृत घोषणा की गई है। धरमजयगढ़ नगर पंचायत में अध्यक्ष और 15 वार्डों में पार्षद पद के लिए पार्टी द्वारा चयनित अभ्यर्थियों को मौका दिया गया है। नगर पंचायत के 15 वार्डों में कुछ सीटें और प्रत्याशी ऐसी हैं जिनका चुनावी इतिहास काफ़ी रोचक रहा है। इसमें शामिल वार्ड नंबर 8 में अब बीजेपी ने जानू सिदार को प्रत्याशी बनाया है। पिछले वर्षों के चुनाव परिणाम में इस वार्ड में बीजेपी का चुनावी अनुभव नकारात्मक रहा है। बीजेपी ने इस बार वार्ड नंबर 8 में पार्षद पद के लिए जानू सिदार पर भरोसा जताया है। जानू सिदार युवा नेतृत्वकर्ता हैं और म्युनिसिपल कार्यालय से जुड़े और अनऑफिशियल कार्यों को हैंडल करने में काफ़ी कुशल माने जाते हैं। वहीं, कांग्रेस की ओर से धरमजयगढ़ नगर पंचायत में फिलहाल अधिकृत प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इस बार वार्ड नंबर 8 में दोनों मुख्य राजनीतिक दलों के बीच कड़ा मुकाबला हो सकता है। इस बार सभी की निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या इतिहास ख़ुद को दोहराएगा या परिदृश्य बदला हुआ नज़र आएगा!


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles