छत्तीसगढ़ में 11 फरवरी को होंगे नगरीय निकाय चुनाव , नतीजे 15 फरवरी को, 22 से 28 जनवरी तक भरे जायेंगे नामांकन फॉर्म,31 तक नाम वापस ले सकेंगे अभ्यर्थी

ऋषभ तिवारी (ब्यूरो रिपोर्ट) धरमजयगढ़ – छत्तीसगढ़ निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन की तिथि के घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है, लम्बे समय से चुनाव की तिथि को लेकर चल रहा कश्मकश इस घोषणा के साथ ही ख़त्म हो गया, लेकिन लगभग महज 20 दिन का समय मिलने के कारण प्रत्याशियों की दिल की धड़कने बढ़ गई होंगीं, इनमे उन प्रत्याशियों को तो कुछ राहत है, जिनका चुनाव लड़ना लगभग तय था, लेकिन उम्मीदवारों की घोषणा या कहना चाहिए उम्मीदवार तय ना कर पाने के कारण उन अघोषित (संभावित) उम्मीदवारों के माथे पर बल पड़ गये हैं, जो राष्ट्रीय पार्टियों से टिकट मिलने की उम्मीद लगाये बैठे हैं, अब देखना होगा कि पार्टियां कब तक प्रत्याशियों की घोषणा करती हैं औऱ कब चुनावी शोरगुल शुरू होता है!
ऋषभ तिवारी (ब्यूरो चीफ) मोबाइल – 8817484445


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles