हाटी में धूम धाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह

हाटी /धरमजयगढ़ – देश का राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से पूरे देश में मनाया जा रहा है! इसी कड़ी में धरमजयगढ़ के हाटी में भी यह पर्व पूरे उत्साह से मनाया गया! इस दौरान आसपास क्षेत्र के स्कूली बच्चे व मौजूद लोगों द्वारा नारे व स्लोगन के साथ गणतंत्र पर्व को बड़े ही सादगी एवं खुशनुमा माहौल में मनाते नजर आए ।
वहीं इस मौके पर विभाग के तमाम अधिकारी कर्मचारीयों की मौजूदगी रही ।इस पावन अवसर पर ध्वजारोहण बाद बच्चों सहिंत सभी मे पुरानी संस्कृति के मुताबिक प्रसाद स्वरूप सेवबूंदी वितरण किया गया।वहीं आपको बता दें विभाग के अधिकारी कर्मचारियों द्वारा इस मौके पर वन एवं वन्यप्राणियो की सुरक्षा को लेकर अपील किया गया दो शब्द में वन्यप्राणियो की सुरक्ष के संबंध में कहा गया साथ ही वनों के विषय मे महत्वपूर्ण वक्तव्य दिए गए।इस कार्यक्रम के दौरान हाटी क्षेत्र के स्कूली बच्चे नागरिक और विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।।











