
धरमजयगढ़ – रैरूमा खुर्द चौकी क्षेत्र में बुधवार देर रात मायकल मिंज की रहस्यमयी मौत ने पूरे गांव और आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। युवक का शव गुरुवार सुबह गांव के ही खेत में तेंदू पेड़ से रस्सी के सहारे लटका हुआ पाया गया।
शव की स्थिति ऐसी थी कि वह घुटनों के बल झुका हुआ था। इस दृश्य को देखकर परिजन और ग्रामीण स्तब्ध रह गए।परिजन और ग्रामीणों का आरोप है कि घटना सीधी आत्महत्या का मामला नहीं लगती। मृतक की पीठ पर गहरे चोट के निशान पाए जाने की बात सामने आई है, जिसने मामले को और संदिग्ध बना दिया है। शव मिलने के बाद पुलिस को सूचना दी गई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि शव को उतारने और एफआईआर की प्रति देने में रैरूमा चौकी पुलिस ने देरी और लापरवाही बरती। ऐसे में गांव के लोगों का गुस्सा भड़क उठा।
गुरुवार दोपहर बड़ी संख्या में महिलाएं और पुरुष सड़क पर उतर आए और न्याय की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ ज़ोरदार नारेबाजी की और ‘रैरूमा चौकी हाय-हाय’ के नारे लगाए।हालात बिगड़ते देख धरमजयगढ़ थाना पुलिस और रैरूमा चौकी का अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों से समझाइश शुरू की। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश और आशंका दोनों को जन्म दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि मामले की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए। 











