* स्वतंत्रता दिवस पर रेल परियोजना स्थल से देशभक्ति और स्वच्छता और हरियाली का संदेश *

धरमजयगढ़ – राष्ट्र के 79 वें स्वतंत्रता दिवस 2025 का उत्सव धरमजयगढ़ रेल परियोजना स्थल पर धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ ईस्ट रेलवे लिमिटेड और इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के सहयोग से अग्रवाल ग्लोबल इन्फ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड ने विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। 
कार्यक्रम का मुख्य विषय “स्वच्छ रेल – स्वच्छ भारत” रखा गया। अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर स्वच्छता अभियान चलाया और पर्यावरण बचाने का संकल्प लिया। इस दौरान “प्लास्टिक प्रदूषण मिटाओ – देश बचाओ” और “एक पेड़ लगाओ, भविष्य सजाओ” जैसे प्रेरक नारे लगाए गए।
धरमजयगढ़ से धसकमुंडा तक 32 किलोमीटर लंबे नए विद्युतीकृत चौड़े रेल मार्ग (ब्रॉड गेज) का निर्माण कार्य तेजी से प्रगति पर है। इसमें स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, स्टाफ आवास और पुल-पुलियों सहित तमाम आधारभूत ढांचे का निर्माण किया जा रहा है।
परियोजना से न केवल इस अंचल की संपर्क सुविधा बेहतर होगी, बल्कि स्थानीय लोगों को रोजगार और विकास के नए अवसर भी मिलेंगे।स्वतंत्रता दिवस के इस अवसर ने जहाँ शहीदों के बलिदान को याद करने का मौका दिया, वहीं स्वच्छता और हरियाली का संदेश भी जन-जन तक पहुँचाया।














