* धरमजयगढ़ में धूमधाम से मनाया जाएगा विश्व आदिवासी दिवस, विविध कार्यक्रमों की रहेगी धूम *

धरमजयगढ़ – आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपराओं और संस्कृति को जीवंत रखने के उद्देश्य से इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस का भव्य आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम आगामी रविवार, 17 अगस्त को सुबह 9 बजे से , दशहरा मैदान, धरमजयगढ़ में संपन्न होगा।

कार्यक्रम का शुभारंभ वेश-भूषा रैली से होगा, जो राजमहल प्रांगण से प्रारंभ होकर बिरसा मुंडा चौक पर माल्यार्पण करेगी। इसके बाद रैली शहीद वीर नारायण सिंह चौक से गुजरते हुए पुनः राजमहल प्रांगण में आकर संपन्न होगी। कार्यक्रम स्थल पर आदिवासी संस्कृति एवं छत्तीसगढ़ी लोक कला की रंगारंग प्रस्तुतियां होंगी, जिनमें आदिवासी पारंपरिक नृत्य और गीत प्रमुख आकर्षण रहेंगे।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में सांसद मान. श्री राधेश्याम राठिया तथा विधायक मान. श्री लालजीत सिंह राठिया शामिल होंगे। साथ ही, अनेक जनप्रतिनिधि, अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में आदिवासी समाज के लोग मौजूद रहेंगे।

आयोजन के दौरान वर्ष 2024-25 की कक्षा 10वीं और 12वीं की प्रवीणता सूची में स्थान बनाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके अतिरिक्त समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारी, सामाजिक कार्यकर्ता और कलाकारों को भी सम्मान प्रदान किया जाएगा।आदिवासी समाज इस अवसर पर अपने संवैधानिक अधिकारों और ज्वलंत समस्याओं को लेकर महामहिम राष्ट्रपति जी एवं महामहिम राज्यपाल जी के नाम ज्ञापन भी सौंपेगा।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles