* धरमजयगढ़ में मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां पूरी *

धरमजयगढ़ – स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 14 अगस्त को धरमजयगढ़ पहुंच रहे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के स्वागत और कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां अंतिम चरण में हैं। स्थानीय प्रशासन ने कार्यक्रम स्थल से लेकर सुरक्षा, यातायात और जनसुविधाओं तक सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता कर लिया है!

मुख्यमंत्री इस अवसर पर कई विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमिपूजन करेंगे, साथ ही अटल परिसर का शुभारंभ तथा महात्मा गांधी और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं का अनावरण भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर मंच, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, विद्युत आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को लेकर नगर पंचायत व संबंधित विभागों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
मुख्यमंत्री के आगमन को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। एसपी और कलेक्टर स्वयं तैयारियों का जायजा ले रहे हैं। प्रवेश और निकास मार्गों पर बैरिकेडिंग, पार्किंग स्थल निर्धारण तथा वीआईपी रूट को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था सख्ती से लागू की जा रही है।


स्थानीय लोगों में मुख्यमंत्री के दौरे को लेकर खासा उत्साह है। धरमजयगढ़ में लंबे समय बाद किसी बड़े राजनीतिक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है, जिसमें दूर-दराज़ क्षेत्रों से भी लोगों के आने की संभावना है। भाजपा कार्यकर्ता और विभिन्न सामाजिक संगठन कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने में जुटे हैं।

प्रशासन का कहना है कि सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं और मुख्यमंत्री का स्वागत गरिमामय व व्यवस्थित तरीके से किया जाएगा।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles