– तस्करों ने तीन जर्सी गायें चुराईं — पत्रकार की गाय भी गायब, सीसीटीवी में सुमो दिखा *

धरमजयगढ़, 8 अगस्त को रात्रि लगभग 1:56 बजे आंबेडकर चौक (सतगुरु होटल के पास) से गायों की बड़े पैमाने पर चोरी का मामला प्रकाश में आया। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक सफेद रंग की सुमो गाड़ी मौके पर रुकी, जिसमें से एक ड्राइवर और तीन अन्य अज्ञात व्यक्ति उतरे। सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि तीनों चोरों ने एक सफेद जर्सी देशी नस्ल की गाय को ज़ोर-जबरदस्ती खींचकर सुमो में डालकर बंधनपुर/धरमजयगढ़ की ओर भागते हुए देखा गया।
घटना की जानकारी सबसे पहले पत्रकार जगदीश कुर्रे के घर पर मिली — उनकी घर के बाहर खूंटे से बंधी जर्सी गाय लापता पाई गई। बाद में पवन कुर्रे और गणेश मिरी ने भी अपनी-अपनी जर्सी गायों के गायब होने की सूचना दी। कुल मिलाकर क्षेत्र में कम-से-कम तीन जर्सी गायों के चोरी होने की बात सामने आ रही है।
स्थानीय लोगों और गो-रक्षकों ने बताया कि पहले भी गाय-बैलों तथा भैंस चोरी की शिकायतें सामने आ चुकी हैं। इस बार, खुले स्थान पर बंधी व बरामदे से गायों को गाड़ी में भरकर ले जाने की वारदात ने इलाके में सनसनी फैला दी है। एक चोरी हुई गाय दूध देने वाली बताई जा रही है और उसका एक बछड़ा भी है, जिससे ग्रामीणों की चिंता और बढ़ गई है।घटना के बाद पीड़ितों ने कप्पू थाने में शिकायत/रिपोर्ट दर्ज कराई है। स्थानीय गो-रक्षकों व सतनामी समाज के लोगों ने पुलिस से तीव्र कार्रवाई की माँग की है और जिले के पुलिस अधीक्षक से तत्काल संज्ञान लेकर दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। कई जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों ने कहा कि मुख्य मार्गों व चौकों पर रात्रि गस्त बढ़ाई जाए ताकि तस्करों में भय पैदा हो और भविष्य में ऐसे कृत्य रुकें। 












