* मुख्यमंत्री खोल सकते हैं सौगातों का पिटारा, धरमजयगढ़ वासियों को बंधी बड़ी उम्मीदें *

धरमजयगढ -स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव की पुण्यतिथि के अवसर पर आगामी 14 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का ऐतिहासिक नगरी उदयपुर (धरमजयगढ़) आगमन प्रस्तावित है। यह अवसर न केवल श्रद्धांजलि का होगा, बल्कि विकास की संभावनाओं का द्वार खोलने वाला भी हो सकता है। संभावना जताई जा रही है कि मुख्यमंत्री धरमजयगढ़वासियों के लिए विकास की कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएँ कर सकते हैं — यानी सौगातों का पिटारा खुल सकता है।
मुख्यमंत्री साय अटल परिसर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमाओं का अनावरण करेंगे तथा नगर के विभिन्न हिस्सों में विकास कार्यों के लिए भूमि पूजन भी करेंगे। यह कार्यक्रम स्व. जूदेव की स्मृति को चिरस्थायी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल माना जा रहा है।

इसी बीच धरमजयगढ़ को जिला बनाए जाने की बहुप्रतीक्षित मांग ने फिर से जोर पकड़ लिया है। जनता आश्वस्त है कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री कोई बड़ा निर्णय लेकर धरमजयगढ़ को प्रशासनिक दृष्टि से और अधिक सशक्त बनाने का मार्ग प्रशस्त कर सकते हैं।जनमानस की अपेक्षाएँ केवल यहीं तक सीमित नहीं हैं — लोग धरमजयगढ़ में 100 बिस्तरों वाले आधुनिक अस्पताल की स्थापना, पर्याप्त चिकित्सकीय स्टाफ और संसाधनों की व्यवस्था, शासकीय महाविद्यालय में स्नातकोत्तर कक्षाओं का आरंभ तथा चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना जैसी बहुप्रतीक्षित घोषणाओं की उम्मीद कर रहे हैं। 
धरमजयगढ़वासियों का मानना है कि यदि इन घोषणाओं को मूर्त रूप मिलता है, तो यह क्षेत्र सामाजिक, शैक्षणिक और स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में एक नए युग में प्रवेश करे! जनता की उम्मीदें पूरी होंगीं या नहीं, यह तो अभी अनिश्चित है लेकिन इतना तो तय है कि धरमजयगढ़ की जनभावनाएँ इन दिनों उम्मीदों की लहरों पर सवार हैं।











