और तेज होगी हड़ताल की आंच , धरमजयगढ़ में पंचायत सचिवों का महाआंदोलन: 31 मार्च तक माँगें नहीं मानीं तो होगा रायपुर कूच, मंत्रालय घेराव!

धरमजयगढ़ छत्तीसगढ़ में पंचायत सचिवों की हड़ताल अब निर्णायक मोड़ पर पहुँच रही है। धरमजयगढ़ में पंचायत सचिव पहले ही आंदोलनरत हैं, और आगामी दिनों में यह संख्या और बढ़ने वाली है। पंचायत सचिव संघ ने सरकार को 31 मार्च तक का अल्टीमेटम देते हुए साफ कहा है—
“अगर माँगें पूरी नहीं हुईं, तो रायपुर कूच करेंगे और मंत्रालय का घेराव होगा!”

हड़ताल की आंच हुई तेज, सरकार पर बढ़ा दबाव!
पंचायत सचिव संघ के अध्यक्ष कैलाश नारायण यादव ने जानकारी दी कि—

हर दिन नए सचिव हड़ताल में शामिल हो रहे हैं, आने वाले दिनों में सभी पंचायत सचिव हड़ताल में शामिल होंगे जिससे यह आंदोलन और व्यापक होगा !

31 मार्च के बाद सचिव राजधानी रायपुर में शक्ति प्रदर्शन करेंगे, जिससे सरकार के लिए संकट और गहरा जाएगा।
“अब आर-पार की लड़ाई, वादे नहीं—शासकीयकरण चाहिए!”
पंचायत सचिवों का साफ संदेश है कि—
“अब सिर्फ झूठे आश्वासन नहीं, बल्कि ठोस फैसला चाहिए! जब तक शासकीयकरण नहीं होगा, तब तक हड़ताल जारी रहेगी!”

सरकार के सामने बड़ी चुनौती—क्या झुकेगी या आंदोलन होगा उग्र?
राज्य सरकार पर अब चौतरफा दबाव बढ़ चुका है। अगर सरकार जल्द कोई ठोस निर्णय नहीं लेती, तो यह आंदोलन राज्यव्यापी जनआक्रोश में बदल सकता है।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles