धरमजयगढ़-खरसिया मार्ग की मरम्मत शुरू — छात्रों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन *

धरमजयगढ़-खरसिया मार्ग पर सफर अब राहत देने वाला होगा। लंबे समय से जर्जर हालत में पड़े इस मुख्य मार्ग की मरम्मत आखिरकार शुरू हो गई है। हाल ही में मीडिया ने इस सड़क की बदहाली को जोरशोर से उठाया था, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और मरम्मत कार्य को हरी झंडी दे दी।
बरसात के मौसम में जगह-जगह बने गहरे गड्ढों ने वाहन चालकों और राहगीरों की मुश्किलें दोगुनी कर दी थीं। फिसलन और पानी भराव के कारण हादसे की आशंका हमेशा बनी रहती थी। खबर सामने आने के बाद संबंधित विभाग ने तुरंत संज्ञान लिया!
।
वर्तमान में गड्ढों को भरने और सड़क की सतह को समतल करने का कार्य तेज गति से जारी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि मीडिया की ताकत और प्रशासन की तत्परता का यह उदाहरण है।
छात्र एकता संगठन ने भी इस मुद्दे को लेकर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) प्रवीण कुमार भगत को ज्ञापन सौंपने की खबर मीडिया में प्रमुखता से प्रकाशित किया था, जिसके बाद कार्यवाही में तेजी आई। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई कि अगर प्रशासन इसी तत्परता से काम करता रहा, तो कई और समस्याओं का समाधान भी जल्द संभव होगा। ज्ञापन सौपने वालों में छात्र एकता अध्यक्ष अंकित यादव, साबिर खान, शहबाज खान, विष्णु सिंह , उल्लास , राजकिशोर , मुकेश यादव , देवेंद्र यादव , मनबोध यादव , अनमोल यादव, नमन पटेल, उमेश शर्मा शामिल रहे!