*पीएम श्री सेजेस में शाला नायक एवं नायिका का चयन समारोह संपन्न*

धरमजयगढ़ -पीएम श्री सेजेस धरमजयगढ़ में आज विद्यालय स्तर पर शाला नायक एवं शाला नायिका का चयन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम में शाला विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यगण तथा आदरणीय प्राचार्य श्री एच. यू. खान की गरिमामयी उपस्थिति रही। विद्यालय के प्राथमिक, माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेंडरी कक्षाओं से चयनित छात्र-छात्राओं को शिक्षकों एवं प्राचार्य द्वारा बैच लगाकर सम्मानित किया गया। मंच संचालन विद्यालय के व्याख्याता द्वारा आकर्षक रूप से किया गया, जिसमें चयनित विद्यार्थियों को उनके कर्तव्यों एवं जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए अनुशासन, नेतृत्व, खेल, स्वास्थ्य एवं शिक्षण से संबंधित विभिन्न पदों पर बैच पहनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय में अनुशासन की गरिमा बनाए रखने की शपथ के साथ हुई। प्राचार्य श्री एच. यू. खान ने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा कि “अनुशासन विद्यालय की आत्मा है, जिस पर उसकी नींव टिकी होती है।” उन्होंने सभी चयनित पदाधिकारियों को कर्तव्यनिष्ठा एवं नेतृत्व की भावना से कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर एस एम सी सदस्य श्री मेहर, विद्यालय के समस्त व्याख्याता एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे। शाला नायक देव कुमार मंडल एवं शाला नायिका कुमारी अन्वेषा यादव द्वारा सभी सेक्शन के कक्षा नायक एवं नायिका सहित कर्तव्य के प्रति निष्ठा का संकल्प लिया गया। साथ ही, सभी हाउस इंचार्ज को भी अलंकरण पट्टिका पहनाकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का समापन समूह फोटो के साथ हुआ, जिसमें चयनित छात्र-छात्राएं अपने-अपने पदों की जिम्मेदारियों को निभाने के लिए पूर्ण उत्साह के साथ दिखाई दिए।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles