* धरमजयगढ़ नवपदस्थ एसडीएम प्रवीण कुमार भगत ने नगर पंचायत क्षेत्र का किया  निरीक्षण *

धरमजयगढ़।
पदभार ग्रहण करते ही नवपदस्थ एसडीएम प्रवीण कुमार भगत ने धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र का दौरा कर सभी को चौंका दिया। इससे पहले यहां तैनात किसी भी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी ने अपने कार्यकाल की शुरुआत नगर पंचायत कार्यालय से नहीं की थी, लेकिन श्री भगत ने अपनी प्राथमिकता स्पष्ट करते हुए सबसे पहले नगर के विकास की नब्ज टटोली।

एसडीएम ने नगर पंचायत कार्यालय का मुआयना किया, प्रस्तावित धरमजयगढ़ मंडी स्थल की स्थिति देखी, साथ ही नगर के बस स्टैंड का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र की वास्तविक समस्याओं को नजदीक से समझने की कोशिश की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

नगर के विकास पर पैनी नजर
निरीक्षण के दौरान श्री भगत ने स्पष्ट संदेश दिया कि नगर पंचायत के कार्यों पर उनकी पैनी नजर रहेगी और कामकाज में कसावट लाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि “नगर के विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे। जनता की छोटी-बड़ी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाने का प्रयास होगा, ताकि धरमजयगढ़ को एक सुसंगठित और विकसित स्वरूप दिया जा सके।”
निरीक्षण में उनके साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, नगरपालिका अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। इस कदम से नगरवासियों में नई उम्मीद जगी है कि प्रशासन अब जमीनी स्तर पर सक्रिय होकर विकास कार्यों को गति देगा।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles