*डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ में आज बच्चों की सर्वगीण विकास के लिए पालक शिक्षक बैठक का आयोजन*

धरमजयगढ़ – डी ए व्ही मुख्यमंत्री पब्लिक स्कूल धरमजयगढ़ में आज माता-पिता और शिक्षकों को बच्चों की प्रगति, व्यवहार और शिक्षा के बारे में जानकारी साझा करने का एक मंच प्रदान किया गया। शिक्षक पालक बैठक के माध्यम से माता-पिता अपने बच्चों की शैक्षणिक स्तर को जानने व बच्चों के चहुंमुखी विकास हेतु प्रतिबद्ध हैं । छात्रों का सर्वांगीण विकास कैसे हो और पलक शिक्षक के सामंजस्य से बच्चों की कमजोरियों को जान कर कैसे दूर किया जा सकता है इस विषय पर विद्यालय में पालक शिक्षक बैठक आयोजित किया गया , जिसमें काफी संख्या में अभिभावक उपस्थित हुए तथा अपने बच्चों की प्रगति की जानकारी प्राप्त करने में गहरी रुचि दिखाई और शिक्षक शिक्षिकाओं से मिलकर भावी रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। विद्यालय के प्राचार्य महोदय श्री सुरेंद्र सिंह के द्वारा कहा कि शिक्षक,अभिभावक और विद्यार्थी शिक्षण अधिगम प्रक्रिया के तीन प्रमुख ध्रुव है तथा बच्चों के विकास में तीनों की सक्रिय भूमिका अति आवश्यक है। सीबीएसई बोर्ड जैसे कक्षा दसवीं और बारहवीं के बेहतर परिणाम के लिए विशेष रूप से बैठक हुई जिसमें अभिभावक और शिक्षकों द्वारा परीक्षा के बारे में चर्चा किया गया। अभिभावकों से बच्चों के प्रगति के लिए विद्यालय और क्या बेहतर कर सकते हैं इस पर सुझाव लिया गया!