* अंबेटिकरा से किलकिलेश्वर धाम तक कांवड़ यात्रा 3 अगस्त को *

धरमजयगढ़ – भोलेनाथ की भक्ति में लीन शिवभक्तों की आस्था का महापर्व बोल बम कांवड़ यात्रा इस वर्ष भी पूरे श्रद्धा और उत्साह के साथ आयोजित की जा रही है। धरमजयगढ़ विकासखंड के अंबेटिकरा ग्राम से प्रारंभ होकर पत्थलगांव स्थित किलकिलेश्वर धाम तक यह पवित्र यात्रा 3 अगस्त 2025, रविवार को आरंभ होगी और 4 अगस्त को जलाभिषेक के साथ संपन्न होगी।
कांवड़ यात्रा समिति, धरमजयगढ़ द्वारा जारी सूचना के अनुसार, यह यात्रा पिछले 36 वर्षों से निरंतर जनसहयोग से संपन्न होती आ रही है। इस बार भी सैकड़ों की संख्या में शिवभक्त कांवड़ लेकर पवित्र जल अर्पित करने की तैयारी में जुटे हुए हैं।
भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था
यात्रा में भाग लेने वाले बाहरी कांवड़ियों के लिए 2 अगस्त, शनिवार को अंबेटिकरा ग्राम में रात्रि विश्राम एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था की गई है। वहीं यात्रा मार्ग में हर पड़ाव पर भोजन, स्वल्पाहार एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं पहले की भांति सुनिश्चित रहेंगी।
कांवड़ यात्रा समिति ने सभी सनातन धर्मावलंबियों, युवाओं और श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि इस ऐतिहासिक परंपरा में भाग लेकर पुण्य के भागी बनें और शिव भक्ति के रंग में रंग जाएं। समिति का कहना है कि यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हो – इसके लिए सभी से सहयोग अपेक्षित है। 🔥🔥🔥 नोट 👉 समाचार, विज्ञापन के लिये एवं पत्रकारिता क्षेत्र से जुड़ने के इच्छुक 🔥 संपर्क करें 👉👉👉 9294587201🔥🔥🔥💥💥💥💥💥💥💥💥


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles