छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का येलो अलर्ट, मौसम विभाग ने जताई आकाशीय बिजली गिरने की संभावना

रायपुर – छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के 17 जिलों में मौसम विभाग (IMD) ने भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार रात से कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है, जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में तेज बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। ऐसे में लोगों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

आईएमडी का कहना है कि अगले दो से तीन दिनों तक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश जारी रह सकती है। मौसम विभाग ने आम नागरिकों से अपील की है कि वे अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें, बिजली के खंभों या पेड़ों के नीचे खड़े न हों और सुरक्षित स्थानों में रहें।

राज्य सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग भी सतर्क हो गए हैं और संभावित आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी में जुटे हैं।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles