“तीसरी आंख” के बावजूद हो रहीं चोरी की घटनाएं , कैमरों के सुधार की कवायद शुरू “

धरमजयगढ़ नगर में चोरी की घटनाओं ने पुलिस प्रशासन की नींद उड़ा दी है। खासकर बाइक चोरी की बढ़ती वारदातों ने “तीसरी आंख” यानी सीसीटीवी कैमरों की उपयोगिता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
पुलिस ने नगर के सबसे व्यस्ततम इलाके गाँधी चौक में अपराधों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगवाए थे, लेकिन अधिकांश कैमरे या तो तकनीकी खराबी के कारण बंद हैं या ठीक से कार्य नहीं कर रहे हैं। इसका फायदा उठाकर चोर आसानी से वारदातों को अंजाम देकर फरार हो रहे हैं।
ताजा मामला जनपद पंचायत परिसर से सामने आया है, जहां दिन दहाड़े एक बाइक चोरी हो गई।
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अब गाँधी चौक सहित अन्य प्रमुख इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सोमवार को तकनीशियन द्वारा गाँधी चौक में कैमरों की मरम्मत करते देखा गया।प्रशासन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।