* छत्तीसगढ़ में तहसील कार्य ठप: 17 सूत्रीय मांगों को लेकर तीन दिवसीय धरने पर बैठे तहसीलदार व नायब तहसीलदार *

छत्तीसगढ़ में आज से तहसील से जुड़े सभी कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं। प्रदेशभर के तहसीलदार और नायब तहसीलदार अपनी 17 सूत्रीय मांगों को लेकर आज से तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन पर बैठ गए हैं। यह प्रदर्शन 28 जुलाई से शुरू होकर 30 जुलाई तक चलेगा, जिसके चलते आम जनता को जरूरी राजस्व कार्यों में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

राज्यभर के तहसीलदारों और नायब तहसीलदारों ने शासन के समक्ष 17 सूत्रीय मांगें रखी हैं। अधिकारी लंबे समय से इन मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन आश्वासनों के बावजूद ठोस कार्रवाई न होने के कारण अब उन्होंने धरना-प्रदर्शन का रास्ता अपनाया है।

प्रभावित होंगे ये कार्य –
धरने के चलते नामांतरण, बंटवारा, खसरा-खतौनी की नकल, जाति-निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, न्यायिक कार्य सहित सभी तहसीली काम ठप रहेंगे। इससे ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों के आम लोगों को परेशानी झेलनी पड़ सकती है।
इस आंदोलन को लेकर राज्य शासन ने अब तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया है, लेकिन सूत्रों के अनुसार सरकार मामले की गंभीरता को देखते हुए जल्द वार्ता कर समाधान निकालने की कोशिश कर सकती है।

बताया जा रहा है कि यदि मांगें पूरी नहीं होतीं, तो तहसीलदार संघ इस आंदोलन को आगे भी बढ़ा सकता है, जिससे राजस्व प्रणाली पर गहरा असर पड़ सकता है। फिलहाल तीन दिनों तक पूरे राज्य में तहसील कार्य बंद रहेंगे।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles