* धरमजयगढ़ : मांड नदी में युवक के कूदने की आशंका से हड़कंप, स्कूटी और मोबाइल मिलने से गहराया संदेह *

प्रशासन-पुलिस मौके पर मौजूद, देर शाम तक युवक का नहीं मिला था सुराग
धरमजयगढ़,
धरमजयगढ़ के मांड नदी में एक युवक के कूदने की आशंका से शुक्रवार की शाम अचानक अफरातफरी मच गई। मौके पर युवक की स्कूटी और उसमें रखा मोबाइल फोन मिलने के बाद लोगों में यह आशंका गहराई कि युवक ने नदी में छलांग लगा दी है। घटना की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस बल तत्काल मौके पर पहुंचे और आवश्यक कार्रवाई शुरू की गई!
प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवक की पहचान संजू शर्मा, निवासी नीचेपारा, धरमजयगढ़, के रूप में हुई है। संजू पेशे से ठेकेदार बताया गया है। बताया जा रहा है कि संजू दोपहर बाद कहीं निकला था और उसकी स्कूटी धरमजयगढ़ डोंगा घाट स्थित मांड नदी पुल के पास लावारिस हालत में खड़ी मिली। बताया जा रहा है कि स्कूटी की डिक्की में उसका मोबाइल फोन भी रखा हुआ था।
युवक की स्कूटी और मोबाइल मिलने के बाद संजू के नदी में कूदने की आशंका जताई गई, जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। बड़ी संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं पुलिस व राजस्व विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे घटनास्थल पर मौजूद परिजनों और लोगों में बेचैनी का माहौल देखा गया। देर शाम तक युवक के सम्बन्ध में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी।
फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मामला आत्महत्या का प्रयास है या इसके पीछे कोई और वजह है। फिलहाल खोजबीन जारी है!