* भव्य आयोजन की तैयारी में भाजपा, मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का 13 अगस्त को ऐतिहासिक दौरा *

धरमजयगढ़ – छत्तीसगढ़ के जनप्रिय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का 13 अगस्त 2025 को प्रस्तावित धर्मजयगढ़ दौरा ऐतिहासिक और प्रेरणास्पद होने जा रहा है। यह अवसर प्रदेश ही नहीं, संपूर्ण जनजातीय समाज के लिए गौरव का प्रतीक बन गया है, जब हिंदू हृदय सम्राट स्वर्गीय दिलीप सिंह जूदेव जी की पुण्यतिथि को धरमजयगढ़ की पवित्र भूमि पर एक विराट आयोजन के रूप में मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर धरमजयगढ़ विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की विशेष बैठक संपन्न हुई, जिसमें आचार्य राकेश जी और कपिल शास्त्री जी की विशेष उपस्थिति रही।
चार बार रायगढ़ लोकसभा से निर्वाचित और वर्तमान मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय न केवल एक सक्षम प्रशासक हैं, बल्कि धरमजयगढ़ के लोगों के दिलों में विशेष स्थान रखते हैं। अपने केंद्रीय मंत्री कार्यकाल से लेकर मुख्यमंत्री बनने तक उन्होंने इस क्षेत्र को हमेशा स्नेह और प्राथमिकता दी है। इस कार्यक्रम में स्व. दिलीप सिंह जूदेव के सुपुत्र, “ऑपरेशन घर वापसी” के अंतरराष्ट्रीय प्रमुख श्री प्रबल प्रताप सिंह जूदेव उपस्थित रहेंगे! आयोजन में सैकड़ों संत-महात्मा, साधु-संत, धाम प्रमुख, बैगा-गुनिया, पहाड़ी कोरवा, बिरहोर, पंडो व अन्य जनजातीय समाज के प्रतिनिधियों की भी गरिमामयी उपस्थिति रहेगी!