250 क्विंटल चावल शॉर्टेज का मामला गरमाया, हितग्राहियों को राशन के लिए करना पड़ा इंतजार

धरमजयगढ़: क्षेत्र में राशन वितरण को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ, जब एक दुकान के आस-पास हितग्राही थैले लेकर राशन के इंतजार में नजर आए। दुकान बंद होने की स्थिति में हितग्राहियों से चर्चा की गई, जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आया।

जांच के दौरान यह सामने आया कि संबंधित दुकान के नाम पर पहले से ही 250 क्विंटल चावल की शॉर्टेज दर्ज है, जिसके कारण हितग्राहियों को नियमित रूप से चावल नहीं मिल पा रहा है। जब इस संबंध में दुकान संचालक से सवाल किया गया, तो उसने चावल की कमी को कारण बताया। हालांकि, यह जवाब कहीं न कहीं गैर-जिम्मेदाराना प्रतीत हुआ, जिससे हितग्राहियों में नाराजगी बढ़ गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए धरमजयगढ़ एसडीएम ने त्वरित संज्ञान लिया और मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने दुकान संचालक को कड़े शब्दों में फटकार लगाते हुए पूछा कि दुकान हैंडओवर के समय इस शॉर्टेज पर पूर्व में विचार क्यों नहीं किया गया?

हितग्राहियों को 20 तारीख से पहले मिलेगा पूरा राशन

एसडीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि 20 तारीख से पहले सभी हितग्राहियों को पूरा राशन वितरित किया जाए। अन्यथा, नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन की इस सख्ती से राशन घोटाले की संभावना पर भी सवाल उठने लगे हैं।

इस पूरे घटनाक्रम के बाद हितग्राहियों में राहत की उम्मीद जगी है। अब देखना होगा कि प्रशासन के निर्देशों का पालन सही समय पर होता है या नहीं।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles