* पी एम श्री सेजेस धरमजयगढ़ में समर कैंप आकर्षण का केंद्र बना । *

धरमजयगढ़ (विशेष संवाददाता)
परीक्षाओं के ख़त्म होते ही विद्यालय में ये समर कैंप के माध्यम से बच्चों को उनकी जिज्ञासा के अनुरूप है विज्ञान एवं गणित विषय के प्रति रुचि रखने के उद्देश्य से ही एवं कौशल विकास को ध्यान में रखकर PM श्री सेजेस धरमजयगढ़ मे प्राचार्य महोदय श्री एच यू ख़ान के मार्गदर्शन में दिनांक 5 मई 225 को समर कैंप की भभ्य शुरुआत की गई इससे पहले बच्चों को विद्यालय के प्रति रुझान बढ़ाने के लिए और समर कैंप से पहले बच्चों के पालकों के साथ शिक्षकों की टीम ने घर जाकर संपर्क किया एवं समर कैंप की रूपरेखा के बारे में बताया गया जिसमें बच्चों के सर्वागींण विकास को ध्यान में रखते हुए आर्ट एंड क्राफ्ट मार्डन आर्ट पेपर 8 वाल पेंटिंग एवं विज्ञान के प्रति रुझान के लिए विभिन्न पौधों की पहचान कर उसके लाभ के बारे में जानकारी प्राप्त करना विदित हो कि समर कैम्प बच्चों में सर्वांगीण विकास एवं पढ़ाई और समाज के कौशल को नियमित रखने के लिए मनोरंजन तरीक़े से बच्चों को व्यवस्थित रखना है इसी तारतम्य में समय सारणी 5 मई 13 मई 2025 तक समर कैंप विद्यालय में आयोजित हैं जहाँ पर निम्नलिखित गतिविधियां कराई जा रही है जै से बच्चों को भी इंट्रोडक्शन सिखाना. संगीत आर्ट एंड क्राफ्ट स्मार्ट आठ वाल पेंटिंग पहाड़ा गणित के सभी आ कार एवं पाठ्यक्रम के अनुसार रुचिकर करना है ।
प्राचार्य श्री एच यू खान ने बच्चों एवं शिक्षकों के उत्साह को देखकर बधाई एवं शुभकामनाएं दी और समर कैंप में बच्चों को नाश्ते के रूप में फल दिलाया गया।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles