* साँच को क्या आंच , अब शुरू होगी जांच , धरमजयगढ़ क्षेत्र के बलपेदा गाँव में जमीन की अवैध बिक्री पर प्रशासन सक्रिय *

धरमजयगढ़ – ग्राम बल्पेदा, तहसील धरमजयगढ़ में सामने आए चौंकाने वाले भूमि घोटाले में अब प्रशासन ने संज्ञान लिया है। मृतक ढोलीराम की पत्नी और पुत्री की शिकायत पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व), धरमजयगढ़ ने तहसीलदार धरमजयगढ़ को तत्काल जांच कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
प्रकरण में आरोप है कि मृतक के दो पुत्रों – सोभन सिंह और मंगल सिंह ने दलालों की मिलीभगत से 2 एकड़ भूमि दर्शाकर कुल 8 एकड़ भूमि को गुपचुप तरीके से बेच डाला। इस विक्रय की जानकारी न तो मृतक की पत्नी को थी और न ही पुत्री को, जो स्वयं वैध उत्तराधिकारी हैं। अब जब मामले की परतें खुलने लगी हैं, तो प्रशासन की ओर से पहली बड़ी कार्रवाई करते हुए जांच के आदेश जारी किए गए हैं।
कानूनी लड़ाई का बिगुल
इस बीच, पीड़िता (मृतक की पत्नी) ने अन्य उत्तराधिकारियों के बिना अनुमति के की गई इस बिक्री को पूरी तरह अवैध बताते हुए, शेष बची हुई भूमि की बिक्री को भी अवैध घोषित कराने और विधि सम्मत निरस्तीकरण हेतु न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाने की तैयारी शुरू कर दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा है कि दलालों के विरुद्ध वह कानूनी प्रक्रिया का सहारा लेंगी !
न्याय की उम्मीद
स्थानीय जनों का कहना है कि यह कार्रवाई क्षेत्र के लिए एक नजीर बन सकती है, यदि दोषियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं। अब सभी की निगाहें तहसीलदार की जांच रिपोर्ट और प्रशासन की अगली कार्रवाई पर टिकी हैं। *** ( यह खबर आगे भी अपडेट की जाती रहेगी) ***