सरे बाजार कट्टा दिखाकर लूट की कोशिश, युवक की बहादुरी से टला बड़ा हादसा !

कोरबा/श्यांग: कोरबा जिले के श्यांग थाना क्षेत्र में गुरुवार, 24 अप्रैल को दिनदहाड़े हुई लूट की कोशिश ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। देशी कट्टे की नोक पर बदमाशों ने एक प्रतिष्ठित व्यापारी अय्यूब मेमन को जान से मारने का प्रयास किया—लेकिन इसी दौरान एक युवक की दिलेरी ने मौत के मुंह से व्यापारी की जान खींच लाई!

क्या हुआ उस दोपहर?

दोपहर करीब 2 बजे अमलडीहा बाजार में व्यापारी अय्यूब मेमन रोज़ की तरह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी तीन हथियारबंद बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे और “अय्यूब मेमन कौन है?” पूछते ही एक ने उनके सीने पर बंदूक तान दी। विरोध करने पर बदमाश ने लोहे की बट से व्यापारी के सिर पर दो वार किए, जिससे वह लहूलुहान होकर ज़मीन पर गिर पड़े।

हीरो की एंट्री – आलम खान!

जब अय्यूब मेमन की आवाज़ गूंजी, तो पास की दुकान में मौजूद आलम खान और उसके साथी दौड़ पड़े। बिना एक पल की देरी किए, आलम ने एक बदमाश को पकड़ लिया जो लूट का बैग लेकर बाइक स्टार्ट कर भागने ही वाला था। आलम की बहादुरी के आगे अपराधी की चालें नाकाम रहीं। बाकी दो बदमाश जंगल की ओर भाग निकले, जिनमें से एक की पहचान रतन लकड़ा के रूप में हुई है।

बहादुर युवकों की मदद से पकड़े गए आरोपी धनेश्वर मिंज को पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए केस दर्ज किया और बाकी फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। खबर है कि फरार आरोपियों का झारखंड से कनेक्शन हो सकता है।

ऐसे में दिनदहाड़े हुई यह वारदात सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े करती है। व्यापारी वर्ग और आम लोग डरे हुए हैं। हर किसी की एक ही मांग है – “फरार बदमाशों को जल्द पकड़ा जाए और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद की जाए।”


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles