* ईडी के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन, महाराणा प्रताप चौक पर की आर्थिक नाकेबंदी *

रायगढ़ – केंद्र सरकार की एजेंसी ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की कार्रवाईयों के विरोध में रायगढ़ के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कोतरा रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक पर आर्थिक नाकेबंदी कर जोरदार प्रदर्शन किया।
इस विरोध प्रदर्शन में छत्तीसगढ़ के पूर्व केबिनेट मंत्री एवं खरसिया विधायक उमेश पटेल भी शामिल हुए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लोकतंत्र की आवाज को कुचलने के लिए ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।
कांग्रेसियों ने हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर और नारेबाजी करते हुए केंद्र की नीति पर तीखा हमला बोला। प्रदर्शन के चलते चौक क्षेत्र में यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा।