* नगर पंचायत कार्यालय की बदहाली, टूटा पड़ा अहाता — जिम्मेदार बेखबर, नगर में पेयजल और सफाई व्यवस्था चरमराई **

घरघोड़ा / धरमजयगढ़ (विशेष संवाददाता)। नगर पंचायत घरघोड़ा, जो नगर की मूलभूत सुविधाओं का जिम्मा संभालती है, उसका खुद का कार्यालय ही उपेक्षा का शिकार है। कार्यालय परिसर का तार से घिरा अहाता महीनों से टूटा पड़ा है, लेकिन उसकी मरम्मत या पुनर्निर्माण की कोई पहल अब तक नहीं हुई है। यह दृश्य नगर पंचायत की कार्यशैली पर सवाल खड़े करता है। नगर पंचायत कार्यालय का टुटा अहाता, नगर की बदहाली की कहानी बयां कर रहा है!

नगरवासियों का कहना है कि कार्यालय की यह हालत बताती है कि नगर की बाकी व्यवस्था कैसी होगी। एक स्थानीय निवासी ने नाराज़गी जताते हुए कहा, “जब खुद ऑफिस का हाल ऐसा है तो बाकी मोहल्लों की व्यवस्था तो भगवान भरोसे ही होगी।”

नगर में साफ-सफाई और जल आपूर्ति जैसी बुनियादी सुविधाएं बेहद खराब स्थिति में हैं। गर्मी शुरू हो चुकी है, लेकिन जलापूर्ति व्यवस्था सुचारु नहीं हो सकी है। कहीं नल ही नहीं हैं, तो कहीं नल हैं लेकिन पानी नहीं आता। जहां पानी आता भी है, वहां मुश्किल से 15-30 मिनट के लिए सप्लाई होती है। नागरिकों को पानी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता है।

जनप्रतिनिधियों और प्रशासन की चुप्पी

नगर पंचायत की इस बदहाली पर न तो जनप्रतिनिधि कोई जवाब दे रहे हैं, न ही प्रशासन का ध्यान इस ओर जा रहा है। कई बार शिकायतों के बावजूद न कार्रवाई हुई और न ही निरीक्षण।

अधिकारी का बयान

नगर पंचायत अधिकारी नीलेश केरकेट्टा ने बताया, “पानी और सफाई से जुड़ी समस्याएं अब तक हमारे संज्ञान में नहीं आई थीं। अब मीडिया के माध्यम से जानकारी मिली है, तो इस पर ध्यान दिया जाएगा। जल्द ही पेयजल की आपूर्ति को सुचारु किया जाएगा।”

स्थान लोगों की मांग है कि नगर पंचायत कार्यालय की मरम्मत, पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था में सुधार जल्द से जल्द हो, ताकि नागरिकों को राहत मिल सके। साथ ही, जनप्रतिनिधियों से भी अपेक्षा की जा रही है कि वे केवल चुनावी समय में नहीं, बल्कि साल भर नगर के विकास के लिए सक्रिय रहें।


जवाब जरूर दे 

[poll]

Related Articles