*बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर जयंती में शामिल हुए सांसद राधेश्याम राठिया*

रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक अंतर्गत आने वाले ग्राम कापू में
बाबा साहब भीम राव आम्बेडकर का जन्म दिन ऐतिहासिक रूप से मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। इस आयोजन में सांसद राधे श्याम राठिया जी के द्वारा बाबा साहेब के प्रतिमा के सामने केक काटा गया। जिसमें जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्रीमती लीनव राठिया, टीकाराम पटेल, अनिल सरकार, नीरज शर्मा, विनय पांडे, सरपंच सुमित्रारतन सोहन टंडन, रामलाल माहेश्वरी, ज्ञान प्रकाश बघेल, कापू के नए थाना प्रभारी रोहित बंजारे और उनके पूरे स्टॉप के लोग तथा कई अधिकारी और कर्मचारी शामिल हुए। इस दौरान बहुत बड़ी तादाद में स्थानीय लोगों द्वारा देखने लायक रैली बाइक रैली निकाला गया। इस दौरान वहां उपस्थित लोगों को बाबा साहेब भीम राव आम्बेडकर के संविधान से जुड़े हर नियम कानून के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में नन्हे बच्चों के द्वारा बहुत ही सुंदर नृत्य की प्रस्तुति दी गई।