*छाल तहसीलदार के आश्वासन के बाद समाप्त हुआ मौन भूख हड़ताल*

रायगढ़ जिले के छाल एसईसीएल उप क्षेत्र में मौन भूख हड़ताल पर बैठे ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू ने मंगलवार को अपना अनशन समाप्त कर दिया है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में ओबीसी वर्ग के लिए निर्धारित आरक्षण लागू करने और सड़कों की मांग को लेकर चैतूराम साहू बीते 14 अप्रैल से धरना दे रहे थे। बीते सोमवार से धरने पर बैठे ओबीसी महासभा उपाध्यक्ष साहू को मनाने के लिए स्थानीय प्रशासन सक्रिय हो गया। जिसके बाद मंगलवार को स्थानीय तहसीलदार के मान मनौवल के बाद चैतूराम साहू ने अपना आंदोलन खत्म कर दिया। इस दौरान छाल तहसीलदार व खरसिया पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर ने जूस व फल देकर हड़ताल समाप्त कराया। जिसके बाद उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। धरने पर बैठे ओबीसी महासंघ के उपाध्यक्ष चैतूराम साहू के दो मांगों पर सड़क निर्माण को द्रुत गति प्रदान कर बारिश के पूर्व बनाने की बात कही गई। वहीं आरक्षण के मुद्दे को लेकर केंद्र सरकार तक बात पहुंचाने की बात कही गई। तब जाकर हड़ताल के दूसरे दिन 15 अप्रैल को करीब 12 बजे छाल तहसीलदार अनुराधा पटेल की समझाइश के बाद आंदोलन समाप्त किया गया। धरनारत चैतूराम साहू को हेल्थ चेकअप के लिए अधिकारी स्वयं नजदीकी स्वास्थ केंद्र लेकर गए।
“चैतू राम साहू बीते 14 अप्रैल से छाल से एडू तक सड़क निर्माण कार्य व छत्तीसगढ़ प्रदेश में ओबीसी वर्ग को 27 प्रतिशत आरक्षण देने की मांग को लेकर भूख हड़ताल पर बैठे थे। जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए संबंधित विभाग से बात कर सड़क निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया है।तहसीलदार ने कहा कि आरक्षण केंद्र का मामला है, जिस पर विधिवत प्रक्रिया अपनाई जाएगी।
*अनुराधा पटेल – तहसीलदार छाल*