* जिले में आयोजित होंगी ग्राम सभाएं, कलेक्टर ने दिए निर्देश *

रायगढ़, 14 अप्रैल 2025 — छत्तीसगढ़ शासन के निर्देशानुसार जिले में आगामी दिनों में ग्राम सभाओं का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में कलेक्टर रायगढ़ ने सभी संबंधित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व पंचायत सचिवों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
प्रत्येक ग्राम पंचायत में होने वाली ग्राम सभाओं में पिछली बैठक की समीक्षा, पंचायत की आय-व्यय रिपोर्ट, स्वीकृत योजनाओं की जानकारी, पेंशन व खाद्यान्न वितरण, रोजगार की स्थिति और जनहित से जुड़ी अन्य योजनाओं पर चर्चा की जाएगी।
मुख्य बिंदु:
हर ग्राम सभा की अधिकतम 15 मिनट की वीडियो रिकॉर्डिंग अनिवार्य होगी, जिसे “ग्राम सभा निर्णय” ऐप पर अपलोड किया जाएगा।
डिजिटल भुगतान (UPI/QR Code) को बढ़ावा देने पर भी चर्चा होगी।
मौसमी बीमारियों से बचाव, सड़क सुरक्षा, पेंशन सत्यापन, तथा आवश्यक प्रमाण पत्रों के वितरण की समीक्षा की जाएगी।
ग्राम पंचायतों को यह भी निर्देशित किया गया है कि वे समय-सारणी बनाकर अधिकारियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें।
कलेक्टर ने सभी पंचायत सचिवों और सरपंचों को ग्राम सभाओं को गंभीरता से लेने और जनहित में पारदर्शी आयोजन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।