*छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बड़ा फेरबदल: 11 जिलों के अध्यक्ष बदले, नई टीम घोषित*

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने संगठन को मजबूती देने के लिए बड़ा कदम उठाया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी (AICC) ने 11 जिलों में नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है। इस बदलाव को पार्टी की आगामी चुनावी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है।
नई टीम में कौन-कौन शामिल?
कांग्रेस महासचिव के.सी. वेणुगोपाल द्वारा जारी सूची के अनुसार, जिन 11 जिलों में बदलाव किया गया है, उनके नए अध्यक्ष निम्नलिखित हैं:
बालोद – चंद्रेश हिरवानी
दुर्ग (ग्रामीण) – राकेश ठाकुर
नारायणपुर – बिसेल नाग
कोंडागांव – बुधराम नेताम
कोरबा (शहर) – नाथूलाल यादव
बा (ग्रामीण) – मनोज चौहान
बलौदा बाजार – एमएस सुमित्रा घटलहरे
सारंगढ़-बिलाईगढ़ – ताराचंद देवांगन
सरगुजा – बालकृष्ण पाठक
बलरामपुर – कृष्ण प्रताप सिंह
बेमेतरा – आशीष छाबड़ा
बदलाव के पीछे की रणनीति
कांग्रेस हाईकमान ने यह बदलाव संगठन को और मजबूत करने और जमीनी स्तर पर पकड़ बनाने के मकसद से किया है। पार्टी कोर ग्रुप की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया, जिससे कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा का संचार हो।
आने वाले चुनावों पर नजर
राजनीतिक विश्लेषकों के अनुसार, यह फेरबदल आगामी लोकसभा चुनावों से पहले पार्टी के ढांचे को मजबूत करने का प्रयास है। नए जिलाध्यक्षों को संगठन को धार देने और कार्यकर्ताओं को सक्रिय करने की जिम्मेदारी दी गई है।
क्या यह बदलाव कांग्रेस को देगा बढ़त?
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की स्थिति को देखते हुए यह बदलाव अहम माना जा रहा है। पार्टी के प्रदेश नेतृत्व को उम्मीद है कि इन नए अध्यक्षों के नेतृत्व में संगठन और मजबूत होगा, जिससे चुनावी रणनीति को धार मिलेगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ये नए चेहरे पार्टी को जीत दिलाने में कितनी भूमिका निभाते हैं।
राजनीतिक पटल पर कांग्रेस के इस फैसले का क्या असर होगा? यह आने वाला समय बताएगा। 











